Forgot password?    Sign UP
कनाडा की चिकित्सक फ्रांसिस ओल्डम केल्सी का निधन हुआ |

कनाडा की चिकित्सक फ्रांसिस ओल्डम केल्सी का निधन हुआ |


Advertisement :

0000-00-00 : थैलीडोमाइड नामक दावा को अमेरिका में वितरित किये जाने पर रोक लगाने में केंद्रीय भूमिका निभाने वाली कनाडा की चिकित्सक फ्रांसिस ओल्डम केल्सी का 7 अगस्त 2015 को लंदन के ओंटारियो में निधन हो गया | फ्रांसिस ओल्डम केल्सी 101 वर्ष की थी | और 1960 के दशक में अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) में कार्यरत वैंकूवर द्वीप में जन्मी केल्सी ने दवाओं की सुरक्षा के सन्दर्भ में बाजार में थैलीडोमाइड नामक दावा के वितरण पर रोक लगा दी थी | एवं गर्भवती महिलाओं के मोर्निग सिकनेस (morning sickness) की बीमारी को दूर करने के लिए डॉक्टरों द्वारा लिखी जाने वाली दवा थैलीडोमाइड की वजह से अधिकांश शिशु विकलांग पैदा होते थे या गर्भ में ही मर जाते थे |
इस क्षेत्र में किये गये उनके प्रयासों की नागरिक समूहों ने उनकी सराहना की तथा उन्हें मानद उपाधि से सम्मानित किया | और राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी ने उन्हें उनके गणमान्य संघीय नागरिक सेवा हेतु उन्हें पुरस्कार प्रदान किया | आपको बता दे की जुलाई 2015 में उनकी नियुक्ति आर्डर ऑफ़ कनाडा के रूप में हुई थी |

Provide Comments :


Advertisement :