
सोशल मीडिया नेटवर्क Google+ को “Google Currents” नाम से रिलॉन्च किया गया
2020-07-10 : हाल ही में, दुनिया की दिग्गज आईटी कम्पनी Google ने अपना सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म Google+ को रिलॉन्च किया है। पाठकों को बता दे की Google+ को कंपनी ने Google Currents नाम से लॉन्च किया है। Google Currents अब गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। हालांकि गूगल का यह ऐप अब दोनों ऐप स्टोर्स पर मौजूद है लेकिन अभी इस ऐप का इस्तेमाल सिर्फ एंटरप्राइज कस्टमर्स ही कर सकते हैं।
गोरतलब है की Google ने वर्ष 2018 में अपना गूगल प्लस प्लेटफॉर्म बंद कर दिया था। गूगल ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म गूगल प्लस के ऐप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (API) में एक बग पाया। रिपोर्ट के मुताबिक एक सॉफ्टवेयर खामी की वजह से बाहरी सॉफ्टवेयर डेवलपर्स को संभावित तौर पर प्राइवेट गूगल प्लस प्रोफाइल का ऐक्सेस मिल गया था। एक सॉफ्टवेयर गड़बड़ी के कारण 2015 से 2018 के बीच बाहरी डेवलपर्स ने गूगल प्लस प्रोफाइल के डेटा में सेंध लगाने की कोशिश की। गूगल के मुताबिक करीब 5 लाख लोगों के निजी डेटा में सेंध लगाई गई थी।