Forgot password?    Sign UP
इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर ‘जैक चार्लटन’ का निधन

इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर ‘जैक चार्लटन’ का निधन


Advertisement :

2020-07-13 : हाल ही में, 10 जुलाई 2020 को इंग्लैंड के विश्व कप विजेता फुटबॉल खिलाड़ी और आयरलैंड के पूर्व कोच जैक चार्लटन (85) का निधन हो गया। वह इंग्लैंड के नॉर्थम्बरलैंड स्थित घर में रह रहे थे। उनके निधन की पुष्टि परिवार ने की। फैमिली की ओर से बयान में कहा गया, ‘हम व्यक्त नहीं कर सकते कि उनके असाधारण जीवन के लिए कितने गर्वित हैं। वह एक ईमानदार, दयालु, मजाकिया और सच्चे इंसान थे।’ 1966 में इंग्लैंड को विश्व विजेता बनाने वाले इस खिलाड़ी के निधन से फुटबॉल वर्ल्ड शोक मे डूबा हुआ है।

इंग्लैंड फुटबॉल जगत के सबसे चर्चित खिलाड़ी चार्लटन अपने भाई बॉबी के साथ विश्वकप 1966 विजेता टीम का अभिन्न हिस्सा थे। उनका क्लब करियर लीड्स के साथ 1952-73 तक चला जिस दौरान उन्होंने रिकॉर्ड 773 मैच खेले। वह 1969 में लीग खिताब सहित हर घरेलू खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे थे। चार्लटन 1986 में आयरलैंड के पहले विदेशी कोच बने और उन्होंने टीम को तीन महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में निर्देशित किया।

Provide Comments :


Advertisement :