
छत्तीसगढ़ को ‘एलिट्स एक्सीलेंस अवार्डस 2020’ से सम्मानित किया गया
2020-07-14 : हाल ही में, छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना और अन्य फ्लैगशिप योजनाओं की मोनिटरिंग के लिए तैयार की गई – मुख्यमंत्री दपर्ण वेबसाईट एवं मोबाईल एप को राष्ट्रीय स्तर पर ‘एलिट्स एक्सीलेंस अवार्डस-2020 (Elites Excellence Awards-2020)’ से नवाजा गया है। पाठकों को बता दे की छत्तीसगढ़ राज्य को यह सम्मान भारत के प्रतिष्ठित आईटी संस्थान एलिट्स टेक्नोमीडिया, नई दिल्ली ने ‘डिजिटल इंडिया पहल’ के अंतर्गत प्रदान किया है।
मुख्यमंत्री दर्पण वेबसाइट और मोबाइल ऐप के बारे में :-
# इस वेबसाइट और मोबाइल ऐप का उद्देश्य सीधे मुख्यमंत्री सचिवालय से छत्तीसगढ़ सरकार की प्रमुख योजनाओं की निगरानी करना और आम नागरिकों को वास्तविक समय पर जानकारी प्रदान करना है।
# दूसरी ओर मुख्यमंत्री दर्पण पोर्टल और मोबाइल ऐप पर यह सब जानकारी आम नागरिकों को समय पर उपलब्ध कराई जा रही है।
# और इसके साथ ही, इस पोर्टल द्वारा समस्याओं का समाधान भी किया गया है।
# मुख्यमंत्री दर्पण पोर्टल और मोबाइल ऐप की सबसे बड़ी विशेषता है कि यह कागज रहित और वास्तविक समय के आधार पर निगरानी की ओर बढ़ रहे हैं।