
हेमंग अमीन बने BCCI के अंतरिम CEO
2020-07-15 : हाल ही में, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हेमंग अमीन को बोर्ड का अंतरिम सीईओ नियुक्त किया है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि बोर्ड के अंतरिम सीईओ पद पर अमीन की नियुक्ति उपयुक्त कदम है, क्योंकि वह बोर्ड के सबसे मेहनती कार्यकर्ताओं में से एक हैं। अधिकारी ने कहा कि इस समय इस पद के लिए वह उचित व्यक्ति हैं।
पाठकों को बता दे की हेमांग अमीन फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के संचालन समिति में शामिल हैं। वह आइपीएल के सीओओ हैं। पिछले साल आतंकी हमले में पुलवामा में 40 भारतीय जवानों के शहीद होने पर उन्होंने ने ही आईपीएल का उद्घाटन समारोह आयोजित नहीं कराने का सुझाव दिया था।