Forgot password?    Sign UP
भारतीय मूल के चंद्रिकाप्रसाद संतोखी “सूरीनाम” के राष्ट्रपति चुने गए

भारतीय मूल के चंद्रिकाप्रसाद संतोखी “सूरीनाम” के राष्ट्रपति चुने गए


Advertisement :

2020-07-17 : हाल ही में, भारतीय मूल के चंद्रिका प्रसाद संतोखी को लैटिन अमेरिकी देश “सूरीनाम” का राष्ट्रपति चुन लिया गया है। पाठकों को बता दे की चंद्रिका ने प्रतिद्वंदी दावेदार पूर्व सैन्य तानाशाह डेसी बॉउटर्स को हराया है। इसके पूर्व सैन्य तानाशाह डेसी बाउटर्स ही वहां के राष्ट्रपति थे। चंद्रिका प्रसाद के लिए यह काफी अहम घड़ी है जब उन्हें राष्ट्रपति के पद पर रहते हुए सूरीनाम के अखंडता पर किसी तरह की दाग नहीं आए और अपने पद की गरिमा को भी बचाए रखने में सफल साबित हो।

चंद्रिकाप्रसाद संतोखी के बारे में :-

# 61 वर्षीय संतोखी नीदरलैंड के पुलिस अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं।

# वह सूरीनाम के मुख्य पुलिस आयुक्त रह चुके हैं।

# वर्ष 2005 के दौरान वह देश के न्याय मंत्री भी रह चुके हैं।

# संतोखी के सामने पश्चिमी देशों से सूरीनाम के संबंधों को बेहतर बनाने की भी चुनौती होगी।

Provide Comments :


Advertisement :