Forgot password?    Sign UP
वैश्विक विनिर्माण जोखिम सूचकांक-2020 में भारत को मिला तीसरा स्थान

वैश्विक विनिर्माण जोखिम सूचकांक-2020 में भारत को मिला तीसरा स्थान


Advertisement :

2020-07-18 : संपत्ति संबंधी परामर्श प्रदान करने वाली कंपनी कुशमैन एंड वेकफील्ड (Cushman & Wakefield) की वैश्विक विनिर्माण जोखिम सूचकांक रिपोर्ट के अनुसार, चीन और अमेरिका क्रमश: पहले तथा दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। और भारत एक स्थान की छलांग लगाकर तीसरे पायदान पर पहुंच गया है। पाठकों को बता दे की कंपनी अपनी इस सालाना रिपोर्ट में यूरोप, अमेरिका और एशिया-प्रशांत के 48 देशों का स्थान निर्धारित करती है।

कम्पनी के अनुसार इस बार भारत शीर्ष तीन गंतव्यों में शामिल हो गया है और यह लागत प्रतिस्पर्धात्मकता व परिचालन परिस्थितियों के लिहाज से वैश्विक विनिर्माण गतिविधियों का उभरता केंद्र है। Cushman & Wakefield के प्रबंध निदेशक (भारत तथा दक्षिण पूर्वी एशिया) अंशुल जैन ने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी की पृष्ठभूमि में सरकार ने नये उपायों को शुरू करने के लिये अपना एजेंडा दोहराया है, जो भारत को बड़ा विनिर्माण केंद्र बनाने के लिये अधिक अनुकूल वातावरण स्थापित करने को बढ़ावा देगा।"

Provide Comments :


Advertisement :