Forgot password?    Sign UP
UAE ने अपना पहला मार्स मिशन ‘Hope’ किया लांच

UAE ने अपना पहला मार्स मिशन ‘Hope’ किया लांच


Advertisement :

2020-07-20 : हाल ही में, 20 जुलाई 2020 को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अरब स्पेस मिशन (Arab Space Mission) ने मंगल ग्रह के लिए अपना मार्स मिशन Hope सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है। पाठकों को बता दे की सयुंक्त अरब अमीरात का मंगल के लिए पहला अंतरिक्ष मिशन जापान से लॉन्च हुआ है। इस प्रोजेक्ट को होप नाम से डब किया गया। ये विमान मानवरहित है।

बताया जाता है की ये यान मार्स के ऑर्बिट तक फरवरी 2021 में पहुंचेगा। रॉकेट निर्माता मित्सुबीशी हेवी इंडस्ट्रीज ने लॉन्च के तुरंत बाद जारी एक बयान में कहा कि हमने H-IIA व्हिकल नंबर 42 (H-IIA F 42) से अमीरात मार्स मिशन (EMM) होप स्पेस क्रॉफ्ट को स्थानीय जापानी समय शाम 6.58.14 पर (रात 9.58, GMT) लॉन्च कर दिया। प्रक्षेपण के पांच मिनट बाद, रॉकेट अपनी उड़ान के पहले पृथक्करण को अंजाम दे रहा था।

Provide Comments :


Advertisement :