Forgot password?    Sign UP
UP सरकार ने अनुसूचित जातियों के लिए ‘नवीन रोजगार छतरी योजना’ शुरू की

UP सरकार ने अनुसूचित जातियों के लिए ‘नवीन रोजगार छतरी योजना’ शुरू की


Advertisement :

2020-07-20 : हाल ही में, उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने अनुसूचित जाति के गरीब व्यक्तियों के सर्वांगीण विकास के लिए ‘नवीन रोजगार छतरी योजना (Naveen Rojgar Chatri Yojana)’ का शुभारंभ किया। इस दौरान इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने कहा कि आर्थिक समानता ही सामाजिक समानता का आधार बनती है। विस्थायपित व बेरोजगार हुए अनुसूचित जाति के 7.50 लाख परिवारों को नवीन रोजगार छतरी योजना (Naveen Rojgar Chatri Yojana) के तहत आर्थिक सहायता प्रदान करने का लक्ष्यो रखा है।

Provide Comments :


Advertisement :