 
								अश्विनी कुमार तिवारी बने SBI कार्ड के नए MD & CEO
                                    2020-07-21 : हाल ही में, अश्विनी कुमार तिवारी को SBI कार्ड एंड पेमेंट सर्विसेज का नया MD & CEO नियुक्त किया गया है। पाठकों को बता दे की उन्होंने हरदयाल प्रसाद की जगह ली है। प्रसाद ने फरवरी 2018 में एसबीआई कार्ड के एमडी एवं सीईओ का पदभार संभाला था। उनका इस्तीफा 31 जुलाई 2020 के दिन कारोबार समाप्त होने के बाद से प्रभावी होगा। 
कंपनी ने बताया कि निदेशक मंडल ने अश्विनी कुमार तिवारी को एक अगस्त 2020 से दो साल की अवधि के लिए कंपनी के एमडी एवं सीईओ (एसबीआई द्वारा नामित) के रूप में नियुक्त किया है। 
									
 
							 
												