
कुलमीत बावा बने भारत में SAP के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक
2020-07-22 : हाल ही में, इंटरप्राइज सॉफ्टवेयर दिग्गज कंपनी Systems, Applications & Products in Data Processing (SAP) ने एडोब के पूर्व कार्यकारी कुलमीत बावा को भारतीय उपमहाद्वीप के लिए कंपनी का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बनाया है। पाठकों को बता दे की वह देब दीप सेनगुप्ता का स्थान लेंगे। बावा भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका में कंपनी के कारोबार का मार्गदर्शन करेंगे।
और इसके साथ ही वह कंपनी के कर्मचारियों और ग्राहकों को सैप की जो पहचान है, उसको आगे बढ़ाने और डिलिवरी में योगदान देंगे। वह गुड़गांव में बैठेंगे और एसएपी एशिया पैसेफफिक जापान (एपीजे) के अध्यक्ष स्कॉट रसेल को रिपोर्ट करेंगे।