
सुमित देब राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) के चेयरमैन & प्रबंध निदेशक नियुक्त किये गये
2020-07-23 : हाल ही में, सुमित देब को राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) का चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। फिलहाल एनएमडीसी में निदेशक (कार्मिक) हैं। वह 28 फरवरी 2023 यानी सेवानिवृत्ति उम्र तक इस पद पर रहेंगे। पाठकों को बता दे की वह एन बैजेन्द्र कुमार का स्थान लेंगे जो इस महीने सेवानिवृत्त हो रहे हैं।