आलोक मिश्रा बने MFIN के नए CEO और निदेशक
2020-07-24 : हाल ही में, भारतके माइक्रोफाइनेंस उद्योग के शीर्ष संगठन और स्व नियामक संस्थान माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशंस नेटवर्क (MFIN) ने डॉ़. आलोक मिश्रा को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की है। पाठकों को बता दे की डॉ़ मिश्रा वर्तमान में एमडीआई गुरूग्राम में सार्वजनिक नीति और शासन के प्रोफेसर और अध्यक्ष है।
वह एक अगस्त से एमएफआईएन के सीईओ के रूप में कार्यभार संभालेंगे। पाठक ध्यान दे की डॉ मिश्रा वर्तमान सीईओ हर्ष श्रीवास्तव का स्थान लेंगें। जो दो वर्षों तक संगठन से जुड़े रहने के बाद अलग होने का निर्णय लिया है।