 
								पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता बने इंडियन ओवरसीज बैंक के नए MD & CEO
                                    2020-07-25 : हाल ही में, पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) के नए MD & CEO बने है। बैंक ने कहा कि उनकी नियुक्ति सेवानिवृत्ति की उम्र (31 दिसंबर 2022) तक के लिये होगी अथवा आगे के आदेशों तक के लिये होगी। बता दे की वह कर्णम सेकर का स्थान लेंगे। पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता (57) एसबीआई के कोलकाता सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक भी रह चुके हैं।
पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता के बारे में :-
# वह वर्तमान में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में उप प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत थे।
# सेनगुप्ता को बैंकिंग उद्योग में तीन दशकों से अधिक का अनुभव प्राप्त है।
# उन्होंने विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में विभिन्न पदों पर कार्य किया है।
									
 
							 
												