
Rozgar Bazaar Portal : दिल्ली सरकार ने रोजगार दिलाने के लिए किया लांच
2020-07-28 : हाल ही में, 28 जुलाई 2020 को Delhi CM अरविन्द केजरीवाल ने Rozgar Bazaar Portal की शुरुआत की है। इस पोर्टल का उद्देश्य दिल्ली में Naukri ढूंढने वाले और Naukri देने वाले को एक मंच पर लाना है। पाठकों को बता दे की कोरोना महामारी के दौर में दुनियाभर की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है। ऐसे में दिल्ली राज्य की सरकार ने अपने राज्य की अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने हेतु इस वेब पोर्टल की शुरुआत की है।
कैसे करें Rozgar Bazaar Portal पर आवेदन?
# इसके लिए सबसे पहले आपको ब्राउजर में जाना है और jobs.delhi.gov.in लिखना है।
# यहां आपको दो विकल्प मिलेंगे। अगर आप Naukari की तलाश में है तो “मुझे Naukari चाहिए” पर क्लिक करें। अगर आप कर्मचारी की तलाश में है तो “मुझे स्टाफ चाहिए” पर क्लिक करें।
# पंजीकरण करने के लिए 10 अंकों का मोबाइल नंबर डाले।
# इसके बाद एक OTP संख्या आएगी, उसे स्क्रीन पर डाल दें।
# अगर आप Naukari ढूंढ रहे हैं तो अपने पसंद की जॉब श्रेणी चुने और फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरकर अपना प्रोफाइल बनाए। और आगे अपनी मनपसन्द Naukari चुने।