
भारत की प्रथम सौर ऊर्जा संचालित नौका Aditya ने जीता Gustave Trouve Award
2020-07-29 : हाल ही में, भारत की पहली सौर ऊर्जा संचालित नौका आदित्य (Aditya) ने इलेक्ट्रिक बोट्स और बोटिंग में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित गुस्ताव ट्रवे अवार्ड (Gustave Trouve Award) जीता है। पाठकों को बता दे की इस नौका को शुल्क यात्री सेवा के लिए तैयार की जाने वाली नौकाओं की श्रेणी में दुनिया की सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक बोट घोषित किया गया है।
Aditya Ferry के बारे में :-
# नवलत बोट्स की आदित्य, एक सौर उर्जा-संचालित यात्री नौका है।
# जो इलेक्ट्रिक समुद्री प्रणोदन के भविष्य की सर्वश्रेष्ट कहानियों में से एक है।
# यह फेरी केरल राज्य जल परिवहन विभाग (KSWTD) की है।
# जो जनवरी 2017 से अलप्पुझा जिले में वैक्कोम-थ्वानक्वाक्वाडु मार्ग पर चल रही है।