
Varun Sridhar बने पेटीएम मनी के नए CEO
2020-07-30 : हाल ही में, ऑनलाइन निवेश और धन प्रबंधन से संबंधित प्लेटफॉर्म पेटीएम मनी ने Varun Sridhar (वरुण श्रीधर) को अपना नया CEO नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की वह पूर्व MD और CEO प्रवीण जाधव की जगह लेंगे, जिन्होंने पेटीएम के प्रबंधन के साथ मतभेद के कारण स्टार्टअप से इस्तीफा दे दिया था।
Varun Sridhar के बारें में :-
# श्रीधर इससे पहले देश और विदेश के कई बड़े रिटेल बैंकों में काम कर चुके हैं।
# वह फिनशेल इंडिया में सीईओ के पद पर कार्यरत थे, जहां उन्होंने रियलमी पेसा को लॉन्च किया।
# इससे पहले वह बीएनपी परिबास (BNP Paribas Mutual Fund) के साथ आठ साल तक जुड़े रहे जहां उन्होंने अन्य कई कार्यों के साथ Share Khan के अधिग्रहण का भी समर्थन किया।