Forgot password?    Sign UP
भारतीय मूल के Pritam Singh बने सिंगापुर के नेता विपक्ष

भारतीय मूल के Pritam Singh बने सिंगापुर के नेता विपक्ष


Advertisement :

2020-07-31 : हाल ही में, भारतीय मूल के राजनेता प्रीतम सिंह (Pritam Singh) ने सिंगापुर की राजनीति में अपना अहम मुकाम बनाया है। प्रीतम सिंह को सिंगापुर की संसद में विपक्ष का नेता नामित किया गया। पाठकों को बता दे की सिंगापुर के इतिहास में ये पहली नियुक्ति है। ध्यान दे की 43 साल के प्रीतम सिंह की वर्कर्स पार्टी ने सिंगापुर के आम चुनाव में 93 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 10 सीटों पर जीत हासिल की थी। प्रीतम सिंह वर्कर्स पार्टी के महासचिव हैं।

यह भी ध्यान दे की सिंगापुर के इतिहास में अभी तक कभी भी औपचारिक रूप से विपक्ष के नेता को नामित नहीं किया गया, इस प्रकार Pritam Singh के साथ सिंगापुर की संसदीय प्रणाली में एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है।

Provide Comments :


Advertisement :