
छत्तीसगढ़ सरकार ने तेंदू पत्ता (Tendu Leaves) संग्राहकों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजना का शुभारंभ किया
2020-08-06 : हाल ही में, छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने तेंदू पत्ता (Tendu Leaves ) संग्राहकों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजना का शुभारंभ किया है। पाठकों को बता दे की योजना को बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा ( Mahendra Karma ) के नाम पर शुरू किया गया है। आंकड़ों के मुताबिक राज्य के 12 लाख 50 हजार तेंदूपत्ता संग्राहकों को इसका लाभ मिलेगा। लघु वनोपज सहकारी संघ ने इसके लिए पहले ही 16 करोड़ रुपये का प्रावधान कर रखा है। योजना संघ के माध्यम से ही लागू की जाएगी।
पाठक यह भी ध्यान दे की अब तक भारतीय जीवन बीमा निगम के माध्यम से तेंदूपत्ता (Tendu Patta) संग्रहकों का बीमा होता था, इसमें केंद्र सरकार की भी हिस्सेदारी रहती थी। केंद्र सरकार के हाथ खींचने की वजह से योजना बंद हो गई थी। इसी के कारण तेंदूपत्ता संग्राहकों को बीमित किए जाने के लिए प्रदेश सरकार यह योजना शुरू कर रही है। इसके तहत बीमा दावा के प्रकरणों का तत्परता से निराकरण और पीड़ित परिवार को एक माह के भीतर दावा राशि का भुगतान हो सकेगा।