Forgot password?    Sign UP
Positive Pay : चेक से होने वाली धोखाधड़ी को रोकने हेतु RBI शुरू की यह सुविधा

Positive Pay : चेक से होने वाली धोखाधड़ी को रोकने हेतु RBI शुरू की यह सुविधा


Advertisement :

2020-08-13 : हाल ही में, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने चेक से होने वाली धोखाधड़ी को रोकने हेतु Positive Pay नामक सुविधा शुरू की है। गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि चेक से लेनदेन में धोखाधड़ी रोकने के लिए बैकिंग प्रणाली में पॉजिटिव पे फीचर उपलब्ध कराया जाएगा।



Positive Pay Feature के बारें में :-



# पॉजिटिव पे फीचर के तहत चेक (cheque number) जारी करने वाला व्यक्ति किसी और को चेक सौंपने से पहले चेकी की फोटो (cheque image) खींचता है और उसे बैंक की मोबाइल ऐप पर अपलोड करता है।

# इस सुविधा से बैंक को किसी लाभार्थी के चेक जमा (cheque details) करने से पहले पता होता है कि उसके ग्राहक ने चेक जारी किया है।

# इससे चेक पर भुगतान देने से पहले बैंक कर्मचारी इसका मिलान उसके पास पहले से उपलब्ध सूचना से कर सकता है।

# चेक भुगतान की सुरक्षा को और बढ़ाने के लिए 50,000 रुपये या उससे अधिक मूल्य के सभी चेक (cheques) के लिए Positive Pay Feature लाने का निर्णय किया गया है।

# ICICI Bank बिना किसी सीमा के वर्ष 2016 से अपने ग्राहकों को इस तरह की सुविधा दे रहा है।

Provide Comments :


Advertisement :