
विश्व मानवता दिवस (World Humanitarian Day) मनाया गया
2020-08-19 : हाल ही में, 19 अगस्त 2020 को दुनियाभर में विश्व मानवतावादी दिवस मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस (WHD Day) की शुरुआत वर्ष 2013 में हुई जब संयुक्त राष्ट्र महासभा वर्ष 2008 में यह दिवस मनाए जाने की शुरूआत की थी। इस दिवस को मनाने के मुख्य उद्देश्य यह है कि इसके जरिये उन मानवीय कर्मियों को उचित सम्मान दिया जा सके जिन्होंने मानव मात्र की सेवा में अपना पूरा जीवन लगा दिया है।
विश्व मानवता दिवस (World Humanitarian Day) के बारें में :-
# यह दिवस 19 अगस्त को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इस दिन वर्ष 2003 को बगदाद में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर बमबारी हुई थी।
# संयुक्त राष्ट्र इस दिन को मानवता की सेवा करते हुए बलिदान हो जाने वाले लोगों की साहसिक कार्यों को याद रखने के दिन के रूप में घोषित किया है।
# 19 अगस्त को इस दिवस के अवसर पर अपनी जान पर खेल के दूसरों की मदद करने वालों के लिए रैली निकाली जाती है।
# इस रैली का मकसद पूरे दुनिया में मानव कर्मियों के खस्ता हालत को उजागर कर उनकी दशा के बारे में दुनिया को बताना है।