 
								रॉनी ओसुलिवान ने जीता विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप 2020 का ख़िताब
                                    2020-08-22 : हाल ही में, इंग्लैंड के रॉनी ओसुलिवान (Ronnie O’Sullivan) ने विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप 2020 (Snooker Table) का ख़िताब अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इंग्लैंड के ही काइरेन विल्सन को 18-8 से हराकर 44 बरस की उम्र में छठी बार विश्व स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया।
पाठकों को बता दे की रॉनी ओसुलिवान सर्वकालिक विश्व स्नूकर खिताब के स्टीफन हेंड्री के रिकॉर्ड से सिर्फ एक कदम दूर हैं। उन्होंने स्टीव डेविस और रे रीयरडन की बराबरी की। पाठक यह भी ध्यान दे की ओसुलिवान इससे पहले 2001, 2004, 2008, 2012 और 2013 में भी यह ट्रॉफी जीत चुके हैं।
 
							 
												