
Harit Path App : राष्ट्रीय राजमार्गों पर वृक्षारोपण की निगरानी के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया
2020-08-24 : हाल ही में, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर वृक्षारोपण की निगरानी के लिए ‘Harit Path App’ मोबाइल ऐप लॉन्च किया। इस एप का मुख्य उद्देश्य राजमार्ग निर्माण में आधुनिक और हरित प्रौद्योगिकियों की आवश्यकता पर जोर देना है।
Harit Path App के बारें में :-
# जिओ-टैगिंग और वेब आधारित जीआईएस सक्षम निगरानी उपकरणों के माध्यम से वृक्षारोपण (Road with trees) की निगरानी के लिए इस एप को लॉन्च किया।
# इस ऐप को एनएचएआई ने सभी वृक्षारोपण (Road covered with trees) योजनाओं के तहत रोपे गए प्रत्येक पेड़ के स्थान, वृद्धि, प्रजातियों के विवरण, रखरखाव गतिविधियों, लक्ष्यों और उपलब्धियों की निगरानी के लिए विकसित किया है।
# मोबाइल ऐप लॉन्च करते समय गडकरी ने वृक्षारोपण (Road Side Trees) और पेड़ों के प्रत्यारोपण की सख्त निगरानी पर जोर दिया।