
बायर्न म्यूनिख ने जीता UEFA चैंपियंस लीग 2019-20 का ख़िताब
2020-08-25 : हाल ही में, बायर्न म्यूनिख ने चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) को 1-0 से हराकर छठी बार यूरोपीय कप का खिताब जीता। पाठकों को बता दे की बायर्न की चैंपियंस लीग में यह वर्ष 2013 के बाद पहली खिताबी जीत है, जबकि पिछले नौ वर्षों में खिलाड़ियों पर एक अरब डॉलर से भी अधिक धनराशि करने के बावजूद पीएसजी को अब भी अपने पहले यूरोपीय कप का इंतजार है।