
Vinay Tonse बने एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट के नए प्रबंध निदेशक
2020-08-27 : हाल ही में, SBI फंड्स मैनेजमेंट ने विनय एम. तोनसे (Vinay Tonse) को प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की तोनसे कंपनी में अश्विनी भाटिया की जगह लेंगे। क्योंकि भाटिया अब से भारतीय स्टेट बैंक (SBI Near Me) में प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी संभालेंगे।
Vinay Tonse के बारें में :-
# वर्ष 1988 में एसबीआई (Best LIC Policy) में प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में शामिल हुए।
# इसके बाद भारत और विदेशों में विभिन्न स्थानों पर काम किया।
# भारतीय स्टेट बैंक (India Nivesh) के साथ 32 वर्षों के अपने कार्यकाल में, उन्होंने विभिन्न कार्यों और असाइनमेंट के माध्यम से काम किया है।
# जिसमें वाणिज्यिक बैंकिंग, कोषागार, खुदरा और अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग जैसे वाणिज्यिक बैंकिंग के कई पहलुओं का बहुत अनुभव है।