
पियरे गैसली बने F1 Italian Grand Prix 2020 के विजेता
2020-09-07 : हाल ही में, अल्फा टौरी के ड्राइवर पियरे गैसली ने ऑटोड्रोमो नाजियोनेल मोंज़ा में आयोजित फॉर्मूला वन (F1) इटैलियन ग्रैंड प्रिक्स 2020 (Italian Grand Prix) जीत ली है। पाठकों को बता दे की इस रोमांचक मुकाबले में गैसली ने फॉर्मूला वन (एफवन) रेस में पहली जीत दर्ज की। इस रेस में कार्लोस सैन्ज जूनियर (मैकलारेन, स्पेन) दूसरे स्थान पर रहे जबकि लांस स्ट्रोक (रेसिंग प्वाइंट, कनाडा) तीसरे स्थान पर रहे।
वहीं विश्व चैम्पियन लुईस हैमिल्टन को 10 सेकेंड की सजा दी गयी जिससे वह पिछड़ गये, जबकि घरेलू सर्किट पर फेरारी के दोनों चालक रेस पूरी करने में विफल रहे। पोल पोजिशन से शुरू करने वाले मौजूदा चैम्पियन हैमिल्टन जीत की ओर बढ़ रहे थे लेकिन गलत समय पर पिट लेन में जाने लिए उन पर 10 सेकेंड की पेनल्टी लगी और मर्सिडीज का यह ड्राइवर सातवें स्थान पर खिसक गया। फेरारी के लिए घरेलू सर्किट पर 14 रेसों में ऐसा पहली बार हुआ जब दोनों ड्राइवर चार्ल्स लेक्लर्क और सेबेस्टियन वेटल रेस पूरी नहीं कर सके।