Forgot password?    Sign UP
विश्व साक्षरता दिवस (International Literacy Day) मनाया गया

विश्व साक्षरता दिवस (International Literacy Day) मनाया गया


Advertisement :

2020-09-08 : हाल ही में, 08 सितम्बर 2020 को दुनियाभर में विश्व साक्षरता दिवस (International Literacy Day) मनाया गया है। बता दे की यह दिवस हर वर्ष 08 सितंबर को ही मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनियाभर में शिक्षा के महत्व को दर्शाने और निरक्षरता (Literacy Day Quotes) को समाप्त करना है। ध्यान दे पहला विश्व साक्षरता दिवस 8 सितंबर 1966 को मनाया गया था।

विश्व साक्षरता दिवस 2020 (International Literacy Day 2020) के बारें में :-



# इस वर्ष का विषय (Literacy Teaching and Learning in The COVID-19 Crisis and Beyond) युवाओं और वयस्कों पर मुख्य ध्यान देने के साथ आजीवन सीखने और उनकी साक्षरता (World Literacy Day Slogans) पर प्रकाश डालता है।

# साल 2009-2010 में सयुंक्त राष्ट्र साक्षरता दशक घोषित किया गया। तब से आज तक पूरे विश्व में 8 सितंबर को विश्व साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

# इस दिन यूनेस्को पेरिस स्थित अपने मुख्यालय में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता पुरस्कार प्रदान करता है।

# निरक्षरता को खत्म करने के लिए ‘अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस’ मनाने का विचार पहली बार ईरान के तेहरान में शिक्षा के मंत्रियों के विश्व सम्मेलन के दौरान साल 1965 में 8 से 19 सितंबर को चर्चा की गई थी।

# और यूनेस्को ने साल 1965 में विश्व साक्षरता दिवस की घोषणा की थी।

Provide Comments :


Advertisement :