Forgot password?    Sign UP
भारतीय मूल की ‘कल्पना चावला’ के नाम पर रखा गया अमेरिका में अंतरिक्षयान का नाम

भारतीय मूल की ‘कल्पना चावला’ के नाम पर रखा गया अमेरिका में अंतरिक्षयान का नाम


Advertisement :

2020-09-10 : हाल ही में, अंतरिक्ष जाने वाली भारतीय मूल की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री (Indian Astronauts) ‘कल्पना चावला’ को बड़ा सम्मान मिला है। एयरोस्पेस कंपनी नॉर्थरोप ग्रुमैन ने अपने लांच होने वाले सिग्नस स्पेसक्राफ्ट का नाम भारतीय मूल की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला (Kalpana Chawla In Hindi) के नाम पर रखा है। अमेरिकी वैश्विक एरोस्पेस व रक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी, नॉर्थग्रुप ग्रमैन ने घोषणा की कि इसके अगले अंतरिक्षयान सिग्नेस का नाम मिशन विशेषज्ञ की याद में “एस.एस कल्पना चावला” रखा जाएगा।

पाठकों को बता दे की वर्ष 2003 में कल्पना चावला अमेरिकी अंतिरक्ष यान कोलंबिया के चालक दल के रूप में अंतरिक्ष में जाने वाली भारत की पहली महिला बनी थीं। 01 फरवरी 2003 (Kalpana chawla death) को अंतिरक्ष में 16 दिनों का सफर पूरा करने के बाद वापसी के दौरान पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करते समय और निर्धारित लैंडिंग से केवल 16 मिनट पहले साउथ अमेरिका में अंतिरक्ष यान कोलंबिया दुर्घटननाग्रस्त हो गया और यान कई टुकडों में बंटकर नष्ट हो गया। इस हादसे में कल्पना चावला समेत सभी चालक दल जान गंवा बैठे थे।

Provide Comments :


Advertisement :