
मशहूर ब्रिटिश अभिनेत्री ‘डेम डायना रिग’ का निधन
2020-09-12 : हाल ही में, मशहूर ब्रिटिश अभिनेत्री ‘डायना रिग’ (Diana Rigg) का निधन हुआ है। वह 82 वर्ष की थीं। उनकी मौत की वजह कैंसर रोग था। वह मार्च में इसकी चपेट में आई थी। रिग ने ‘द एवेंजर्स’, ‘ऑन हर मैजेस्टीज़ सीक्रेट सर्विस’, ‘एविल अंडर द सन’, जैसी फिल्मों के अलावा मशहूर सीरिज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में भी काम किया था।
डायना रिग (Diana Rigg) के बारें में :-
# रिग ने 1955 में स्कूल से स्नातक किया और रॉयल अकादमी ऑफ़ ड्रामेटिक आर्ट में दाखिला लिया, जहाँ उन्होंने अगले दो वर्षों तक एक अभिनेत्री के रूप में प्रशिक्षण लिया।
# रिग के परिवार के उनकी बेटी के अलावा उनके दामाद एवं मशहूर संगीतकार गाइ गार्वे और एक पोता है।