
ADB ने ‘टेको कोनिशी’ को भारत के कंट्री डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया
2020-09-15 : हाल ही में, एशियाई विकास बैंक (ADB) ने ‘टेको कोनिशी’ को भारत के देश निदेशक (कंट्री डायरेक्टर) के तौर पर नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की ‘टेको कोनिशी’ ने ‘केनिची योकोयामा’ के बाद यह पदभार संभाला है। वहीँ केनिची योकोयामा ने ADB के दक्षिण एशिया विभाग के महानिदेशक का पदभार संभाल लिया है और वे मनीला में ADB मुख्यालय में अपना कार्यभार संभालेंगे।
टेको कोनिशी के बारें में :-
# टेको कोनिशी के पास 22 साल का लंबा पेशेवर अनुभव है।
# उन्होंने लिंचबर्ग कॉलेज, यूएसए से राजनीति विज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है।
# ADB के दक्षिण एशिया विभाग में सार्वजनिक प्रबंधन, वित्तीय क्षेत्र और व्यापार प्रभाग (SAPF) के डायरेक्टर के तौर पर अपनी भूमिका में, कोनिशी ने दक्षिण एशिया में ADB के कोविड -19 कार्यक्रमों के तीव्र क्रियान्वयन का समर्थन किया है।
# कोनिशी ने अमेरिका के पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय से सार्वजनिक और अंतर्राष्ट्रीय मामलों में मास्टर डिग्री प्राप्त की है।