Forgot password?    Sign UP
Human Capital Index 2020 : भारत को मिला 116वां स्थान

Human Capital Index 2020 : भारत को मिला 116वां स्थान


Advertisement :

2020-09-18 : हाल ही में, जारी विश्व बैंक की मानव पूंजी सूचकांक 2020 (Human Capital Index 2020) में भारत को 116वां स्थान मिला है। पाठकों को बता दे की विश्व बैंक की तरफ से 16 सितम्बर 2020 को जारी रिपोर्ट के मुताबिक 2018 के मुकाबले भारत के स्कोर में सुधार देखने को मिला है। साल 2018 में भारत का स्कोर 0.44 रहा था, जो हालिया रिपोर्ट में बढ़कर 0.49 हो गया है। पिछले साल भारत इस सूचकांक (Human Capital Formation) में 115वें स्थान पर था।

मानव पूंजी सूचकांक (Human Capital Index) के बारें में :-



# इस सूचकांक से विभिन्न देशों में मानव पूंजी से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी मिलती है।

# यह सूचकांक देशों में मानव पूंजी के प्रमुख घटकों का मूल्यांकन करता है।

# विश्व बैंक के समूह अध्यक्ष डेविड मालपास ने कहा, “मानव पूंजी के निर्माण में दशक की प्रगति को महामारी ने जोखिम में डाल दिया है, जिसमें स्वास्थ्य, जीवन प्रत्यासा, स्कूल में नामांकन और कुपोषण में कमी शामिल है”।

Provide Comments :


Advertisement :