Forgot password?    Sign UP
Smart City Index 2020 में हैदराबाद भारतीय शहरों में शीर्ष स्थान पर रहा

Smart City Index 2020 में हैदराबाद भारतीय शहरों में शीर्ष स्थान पर रहा


Advertisement :


2020-09-18 : हाल ही में, जारी Smart City Index 2020 में हैदराबाद भारतीय शहरों में शीर्ष स्थान पर रहा है। पाठकों को बता दे की हैदराबाद को दुनियाभर में 85वें स्थान पर रखा गया है। वैसे स्मार्ट सिटी इंडेक्स 2020 में भारतीय शहरों की रैंकिंग में महत्वपूर्ण गिरावट (Smart City Fellowship) देखी गई है। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट डेवलपमेंट (IMD) ने सिंगापुर यूनिवर्सिटी फॉर टेक्नोलॉजी & डिजाइन (SUTD) के सहयोग से वर्ष 2020 के लिए दुनियाभर के स्मार्ट शहरों की सूची (Smart City Mission UPSC) जारी की है। स्मार्ट शहरों की सूची के दूसरे संस्करण में सिंगापुर शीर्ष पर है, जबकि दूसरे स्थान पर “हेलसिंकी” और तीसरे स्थान पर “ज्यूरिख” है।

सूचकांक में शामिल भारतीय शहरों की सूची इस प्रकार है...



# हैदराबाद - फ़िलहाल 85वां (2019 में 67 वां)

# नई दिल्ली - फ़िलहाल 86वां (2019 में 68 वां)

# मुंबई - फ़िलहाल 93वां (2019 में 78 वां)

# बेंगलुरु - फ़िलहाल 95वां (2019 में 79 वां)

रैंकिंग की प्रक्रिया (Features Of Smart City) इस प्रकार है...



# स्मार्ट सिटी रैंकिंग में परखा गया कि किस शहर ने आधुनिक सुविधाओं के विकास के लिए प्रौद्योगिकी का कितना इस्तेमाल किया तथा इसके जरिये उसने शहरीकरण की कमियों को दूर करने में किस स्तर की कोशिश की।

# रैंकिंग में दुनियाभर के 109 शहर शामिल रहे।

# हर शहर के 120-120 लोगों से राय ली गई।

# इसी साल अप्रैल व मई में किए गए सर्वे में लोगों से उनके शहरों के पांच क्षेत्रों स्वास्थ्य एवं सुरक्षा, परिवहन, गतिविधियां, अवसर तथा प्रशासन में प्रौद्योगिकी के प्रयोग पर सवाल पूछे गए।

Provide Comments :


Advertisement :