Forgot password?    Sign UP
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस ‘रूथ बेडर गिंसबर्ग’ का निधन

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस ‘रूथ बेडर गिंसबर्ग’ का निधन


Advertisement :

2020-09-20 : हाल ही में, 18 सितम्बर 2020 को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश “रूथ बेडर गिंसबर्ग” का निधन हुआ है। वे 87 साल की थी। उनके निधन का कारण मेटास्टेटिक अग्नाशय कैंसर बताया जाता है। पाठकों को बता दे की उनकी मौत ऐसे समय में हुई है जब छह हफ्तों बाद अमेरिका में चुनाव होने जा रहे हैं। अब देखना यह होगा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उनके स्थान पर किसी को नामित करते हैं या फिर ये सीट तब तक खाली रहेगी जब तक की उनकी डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन के साथ चुनावी लड़ाई खत्म नहीं हो जाती।

जस्टिस रूथ बेडर गिंसबर्ग (Ruth Bader Ginsburg) के बारे में :-



# जस्टिस रूथ बेडर गिंसबर्ग ने अदालत के उदारवादी विंग के निर्विवाद नेता के रूप में बेंच पर अपने आखिरी साल बिताए और अपने प्रशंसकों के लिए रॉक स्टार बनकर उभरीं। युवा महिलाएं उन्हें गले लगाती थी।

# उनके कार्यकाल के दौरान, कोर्ट ने राज्यों को बौद्धिक रूप से अक्षम और हत्यारों को 18 साल से कम उम्र के लिए असंवैधानिक घोषित किया।

# डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने गिंसबर्ग को अमेरिका के उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीश पद पर नामित किया था। वे लगभग 27 साल से इस पद पर थीं और कुछ साल से कैंसर से पीड़ित थीं।

Provide Comments :


Advertisement :