Forgot password?    Sign UP
Shivangi Singh : राफेल की पहली महिला पायलट बनी

Shivangi Singh : राफेल की पहली महिला पायलट बनी


Advertisement :

2020-09-24 : हाल ही में, फाइटर विमान राफेल (Rafel) के स्क्वाड्रन गोल्डन एरो में पहली महिला फ्लाइट लेफ्टिनेंट वाराणसी की शिवांगी सिंह (Shivangi Singh) शामिल हुई हैं। शिवांगी की पोस्टिंग इस समय राजस्थान में है। शिवांगी शुरुआती स्कूलिंग के बाद उच्च शिक्षा के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) पढ़ने गई थीं। एक महीने के तकनीकी प्रशिक्षण में क्वालीफाई करने के बाद अब वह राफेल (Rafale News) की टीम का हिस्सा बन गई हैं।

शिवांगी सिंह (Shivangi Singh) के बारें में :-



# वह बीएचयू से 2013 से 2015 तक एनसीसी कैडेट रहीं।

# इसे साथ ही सनबीम भगवानपुर से बीएससी किया।

# शिवांगी दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में 2013 में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

# शिवांगी ने वर्ष 2016 में प्रशिक्षण के लिए वायु सेना अकादमी ज्वाइन की थी।

# पिछले 16 दिसंबर 2017 को ही हैदराबाद स्थित एयर फोर्स अकादमी में उन्हें फाइटर पायलट का तमगा मिला था।

# हैदराबाद में ट्रेनिंग पूरी होने के बाद शिवांगी इस समय मिग-21 की फाइटर पायलट हैं।

Provide Comments :


Advertisement :