Forgot password?    Sign UP
केरल में भारत के पहले Medical Devices Park का शिलान्यास किया गया

केरल में भारत के पहले Medical Devices Park का शिलान्यास किया गया


Advertisement :


2020-09-24 : हाल ही में, केरल में भारत के पहले चिकित्सा उपकरण पार्क (Medical Devices Park) का शिलान्यास किया गया है। पाठकों को बता दे की इस पार्क का उद्देश्य चिकित्सकीय उपकरण उद्योग को अनुसंधान एवं विकास, परीक्षण एवं मूल्यांकन जैसी सेवाओं की एक पूर्ण श्रृंखला उपलब्ध कराना है। ध्यान दे की चिकित्सकीय उपकरण पार्क को केरल के तिरूवनंतपुरम ज़िले के थोनक्कल स्थित लाइफ साइंस पार्क में स्थापित किया जाएगा।

चिकित्सा उपकरण पार्क (Medical Devices Park) के बारें में :-



# कार्य कुशलता बढ़ाने के लिए एक केंद्रीयकृत ज्ञान केंद्र जहां प्रशिक्षण और नियमन के मुद्दों तथा क्लीनिकल ट्रायल आदि के लिए सहायता मिल सकेगी

# पार्क में आने वाले उद्योगों द्वारा लीज़ पर मोडुलर विनिर्माण इकाई का सैट या विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए लैंड मोड्यूल बनाए जाएंगे।

# इस चिकित्सकीय पार्क का व्यावसायिक माडल स्व निर्भर है जिसमे इसका परिचालन व्यय खुद इसकी आय से आएगा।

# इसका परिचालन व्यय इसके राजस्व स्रोतों से प्राप्त किया जाएगा।

# प्रारंभिक चरण में केंद्र और राज्य सरकारों (केंद्र और केरल सरकारों) की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पूंजीगत खर्च की फंडिंग तथा व्यय के मुकाबले आय में होने वाली कमी की पूर्ति की जाएगी।

Provide Comments :


Advertisement :