
वाल्टेरी बोटास ने जीता F1 Russian Grand Prix 2020 का ख़िताब
2020-09-28 : हाल ही में, मर्सिडीज टीम के चालक वाल्टेरी बोटास (Valtteri Bottas) ने फॉर्मूला वन रूस ग्रां. प्री. (F1 Russian Grand Prix 2020) रेस जीत ली है। पाठकों को बता दे की 2020 सीजन की उनकी यह दूसरी जीत है। बोटास के मर्सिडीज टीम साथी और अंकालिका में (Russian Car Driver) शीर्ष पर चल रहे लुइस हैमिल्टन को 10 सेकेंड के पेनाल्टी के कारण तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। इसके अलावा रेड बुल के मैक्स वरस्टापेन दूसरे स्थान पर रहे।
ध्यान दे की बोटास ने इससे पहले सत्र के शुरुआत में ऑस्ट्रियाई ग्रांप्री में जीत दर्ज की थी। इस जीत के साथ ही बोटास ने सत्र की तालिका में दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। उनके और शीर्ष पर काबिज हैमिल्टन के बीच अब 44 अंकों का अंतर है।