Forgot password?    Sign UP
FTII Chairman : शेखर कपूर बने भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान सोसायटी के नए अध्यक्ष

FTII Chairman : शेखर कपूर बने भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान सोसायटी के नए अध्यक्ष


Advertisement :


2020-09-30 : हाल ही में, मशहूर फिल्मकार शेखर कपूर को भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (FTII) सोसायटी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। ध्यान दे की कपूर को संस्थान की शासकीय परिषद (गवर्निंग काउंसिल) का चेयरमैन (FTII Chairman) भी बनाया गया है। उनका कार्यकाल तीन मार्च,2023 तक का होगा।

शेखर कपूर (Shekhar Kapur) के बारें में :-



# कपूर का जन्म पाकिस्तान के लाहौर में छह दिसंबर 1945 को हुआ था।

# हिंदी सिनेमा में आने से पहले शेखर बतौर चार्टेड अकाउंटेंट लंदन में काम कर चुके हैं।

# शेखर कपूर ने हिंदी सिनेमा में करियर की शुरुआत वर्ष 1975 में फिल्म "जान हाजिर हो" से की थी।

# हॉलीवुड में उन्होंने "द फोर फेदर्स", एलिजाबेथ-I जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। इस फिल्म के पहले भाग को ऑस्कर्स में सात और दूसरे को दो नामांकन भी मिले।

# जिसमें से उन्होंने दो अवॉर्ड जीते। उसके अलावा उन्होंने "द फोर फेदर्स", "न्यू यॉर्क- आई लव यू" और "पैसेज" जैसी फिल्में भी बनाई हैं।

Provide Comments :


Advertisement :