
International Coffee Day : 01 अक्टूबर
2020-10-01 : हाल ही में, 01 अक्टूबर 2020 को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय कॉफी दिवस( International Coffee Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की प्रतिवर्ष यह दिवस 01 अक्टूबर को ही मनाया जाता है। इस दिवस (Cafe Coffee Day Menu) का मुख्य उद्देश्य उन लोगों का सम्मान और सराहना करना है, जो दिन-रात खेतों में मेहनत करके कॉफी की खेती करते हैं और कॉफी के व्यवसाय से जुड़े हैं। ध्यान दे की अंतर्राष्ट्रीय कॉफी संगठन ने साल 2015 में इटली में पहली बार विश्व कॉफी दिवस की शुरुआत की थी।
Coffee के बारें में :-
# कॉफी (Coffee Day Global Limited) हमारे डेली रूटीन का एक बहुत अहम हिस्सा है।
# यह (Coffee Day News) हमारे शरीर की ऊर्जा को बढ़ाता है।
# यह (Coffee Day Machine) अच्छा स्वाद देता है और वसा को कम करता है।
# इसके साथ ही यह हमारे करीबी लोगों के साथ कुछ अच्छा वक्त बिताने का एक अच्छा बहाना भी है।