
पश्चिमी बंगाल सरकार ने “पथश्री अभियान” शुरू किया
2020-10-03 : हाल ही में, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सड़क मरम्मत योजना की घोषणा की है, जिसे ‘पथश्री अभियान’ नाम दिया। पाठकों को बता दे की इस योजना के तहत राज्य की 12,000 किलोमीटर से अधिक सड़कों की मरम्मत होगी। सड़क मरम्मत के लिए सड़कों की सूची बंगाल के लोगों की फरियाद के आधार पर तैयार की गई है। लोगों ने ‘दीदी के बोलो’ कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री कार्यालय से फोन पर सीधी बात कर अपनी फरियाद दर्ज कराई है।
राज्य सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार की प्राथमिकता सड़कों की गुणवत्ता है। वर्ष 2011 तक राज्य में 92,023 किलोमीटर सड़क का ही निर्माण पूर्ववर्ती सरकार ने किया था। फिलहाल राज्य में सड़कों की कुल लंबाई 3,16,730 किलोमीटर है। विकास के इस कार्य को जारी रखने के लिए राज्य सरकार ने 2020-21 के बजट में इसके लिए 5,746.99 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं। ग्रामीण सड़कों की लंबाई के लिहाज से बंगाल देश में नंबर वन है। राज सरकार का कहना है कि पथश्री अभियान के तहत विकास के कार्यों में और भी तेजी आयेगी।