
मशहूर अभिनेत्री ‘मिष्टी मुखर्जी’ का निधन
2020-10-05 : हाल ही में, बॉलीवुड अभिनेत्री मिष्ठी मुखर्जी (Mishti Mukherjee) का निधन हुआ है। अभिनेत्री की मौत किडनी फेल होने के कारण हुई। उनकी उम्र 27 वर्ष थी। पाठकों को बता दे की मुखर्जी (Misti Mukherjee) ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 2012 में रणवीर शौरी की फिल्म "लाइफ की तो लग गई" से की थी। इस फिल्म में उन्होंने अतिथि कलाकार के रूप में अभिनय किया था। इसके अलावा वह कुछ फिल्मों और आइटम सॉन्ग्स में नजर आईं।
इसके बाद वे साल 2013 में आई फिल्म "मैं कृष्णा हूं" के एक गाने में रजनीश दुग्गल के साथ नजर आई थी। ध्यान दे की इस फिल्म में जूही चावला लीड रोल में थीं। जबकि ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ का स्पेशल अपीयरेंस था। इसके अलावा मिष्टी ने हिंदी के अलावा बंगाली और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया था।