Forgot password?    Sign UP
एश्वर्या श्रीधर को मिला 56वें वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर का पुरस्कार

एश्वर्या श्रीधर को मिला 56वें वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर का पुरस्कार


Advertisement :

2020-10-19 : हाल ही में, भारतीय फोटोग्राफर ऐश्वर्या श्रीधर को 56वें वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर (Wildlife Photographer of The Year 2020) का पुरस्कार मिला है. पाठकों को बता दे की एश्वर्या इस पुरस्कार को जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं। लंदन के नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम ने 13 अक्टूबर को 56वें वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर पुरस्कार की घोषणा की है।

Wildlife Photographer of The Year Award के बारें में :-



# वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर पुरस्कार वन्यजीव फोटोग्राफी का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है।

# इस वर्ष पुरस्कार के लिए 80 से अधिक देशों से 50,000 से अधिक तस्वीरें भेजी गई थीं और इनमें से केवल 100 को पुरस्कृत किया गया।

# यह वर्ष भारतीय वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी के लिए बहुत अच्छा रहा क्योंकि एश्वर्या श्रीधर ने वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर की वयस्क प्रतियागिता की श्रेणी में पुरस्कार जीता है।

# वह इस श्रणी में पुरस्कार जीतने वाली भारत की सबसे कम उम्र की व्यक्ति और पहली महिला हैं।

Provide Comments :


Advertisement :