
तेलंगाना के पहले गृह मंत्री ‘नैनी नरसिम्हा रेड्डी’ का निधन
2020-10-23 : हाल ही में, तेलंगाना के पूर्व गृह मंत्री नयानी नरसिम्हा रेड्डी का निधन हुआ है। उनकी उम्र 76 वर्ष थी। पाठकों को बता दे की वह वर्ष 2014 में तेलंगाना की स्थापना के बाद राज्य के पहले गृहमंत्री बने थे। रेड्डी का कोविड-19 बीमारी के बाद फेफड़े में उत्पन्न जटिलताओं का इलाज चल रहा था।
रेड्डी हैदराबाद में मजूदर संघ के वरिष्ठ नेता थे और अलग तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर हुए प्रदर्शनों में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई थी। वह अविभाजित आंध्र प्रदेश की विधानसभा के लिए तीन बार - 1978, 1985 और 2004- निर्वाचित हुये थे । तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) द्वारा वर्ष 2004 में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने पर रेड्डी ने दिवंगत वाईएस राजशेखर रेड्डी सरकार में बतौर मंत्री अपनी सेवाएं दीं थी।