
Portuguese Grand Prix 2020 : लुईस हैमिल्टन ने जीती
2020-10-26 : हाल ही में, ब्रिटिश ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने पुर्तगाल ग्रां. प्री. (Portuguese Grand Prix 2020) रेस जीत ली है। पाठकों को बता दे की यह उनके कैरियर की 92वीं जीत थी और वह जर्मनी के महान ड्राइवर माइकल शूमाकर से आगे निकल गए हैं। हैमिल्टन मर्सिडीज के अपने साथी ड्राइवर वालटेरी बोट्टास से 25.6 सेकंड आगे रहे। इसके अलावा (Portugal Results) रेडबुल के मैक्स वेरस्टाप्पेन तीसरे स्थान पर रहे।
ध्यान दे की हैमिल्टन ने पहली F1 रेस 2007 में जीती थी और पहला खिताब 2008 में अपने नाम किया। वह 2013 में मर्सिडीज से जुड़े और वहीं से उनका कैरियर परवान चढ़ा। वह पांच F1 खिताब जीत चुके हैं जबकि शूमाकर के नाम सात खिताब हैं।