
Dharni Portal : तेलंगाना सरकार ने भूमि और संपत्ति पंजीकरण के लिए लॉन्च किया
2020-10-30 : हाल ही में, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने भूमि के सभी रिकॉर्ड वाले एकल मंच धरणी ऑनलाइन पोर्टल (Dharni Portal) का शुभारंभ किया। इस पोर्टल के शुरु होने से राज्य प्रशासन द्बारा राजस्व प्रशासन में महत्वपूर्ण सुधार लाने के लिए विधेयक पारित होने बाद निलंबित की गई पंजीकरण सेवाएं फिर से शुरू हो रही हैं।
बता दे की Dharni Portal को राष्ट्रीय सूचनात्मक केंद्र (NIC) ने विकसित किया है। इसका उद्देश्य भूमि पंजीकरण और बिक्री या विरासत पर अधिकारों के आगे हस्तांतरण सहित सभी संपत्तियों के स्वामित्व रिकॉर्ड का एक जगह समाधान प्रदान करना है।