
World Vegan Day : 01 नवम्बर को मनाया गया
2020-11-02 : हाल ही में, 01 नवम्बर 2020 को दुनियाभर में विश्व शाहकारी दिवस (World Vegan Day) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की प्रतिवर्ष यह दिवस 01 नवम्बर को ही मनाया जाता है। पर्यावरण को बचाने के लिए इस दिन इसके प्रति जागरूकता फैलाई जाती है। साथ लोगों की शाकाहारी खाने के प्रति रुचि को बढ़ाना भी इस दिन को मनाने का प्रमुख उद्देश्य है।
ध्यान दे की यूके वेगन सोसाइटी ने पहली बार 1 नवंबर, 1994 को विश्व शाकाहारी दिवस यानि वर्ल्ड वेगन डे मनाया था। 1944 में ही वेगन सोसायटी बनाई गई थी। शाकाहारी दिवस की 50 वीं वर्षगांठ पर वेगन सोसायटी के अध्यक्ष ने इसे यादगार बनाने और लोगों में शाकाहारी आहार को बढ़ावा देने के के लिए वेगन दिवस (Vegan Day) को हर साल मनाने की घोषणा की।