
PM मोदी ने गुजरात में शुरू की भारत की पहली सीप्लेन सेवा
2020-11-02 : हाल ही में, PM मोदी ने ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ को अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट से जोड़ने वाली सीप्लेन सेवा (Seaplane Service) का उद्घाटन किया। पाठकों को बता दे की इस विमान में 19 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। लगभग 200 किलोमीटर की दूरी को सीप्लेन के जरिये लगभग 40 मिनट में तय किया जा सकेगा।
सीप्लेन सेवा (Seaplane Service) के बारे में :-
# इस 19 सीटर सीप्लेन सेवा को निजी एयरलाइन स्पाइसजेट द्वारा प्रबंधित किया जाएगा।
# यह सेवा साबरमती और केवडिया के बीच की 200 किमी की दूरी को उड़ान से केवल 45 मिनट में कवर करेगी, जिसमें अभी पर 4 घंटे लगते हैं।
# इस उड़ान में 12 यात्रियों होंगे और जिसकी टिकट की कीमत प्रति व्यक्ति 4,800 रुपये होगी।