
पश्चिम बंगाल में बनेगा भारत का पहला Tyre Park
2020-11-02 : हाल ही में, हुई घोषणा के मुताबिक पश्चिम बंगाल में भारत का पहला "टायर पार्क (Tyre Park)" बनेगा। पाठकों को बता दे की इस पार्क में बेकार हो चुके टायरों और उसके खराब हिस्सों से बनीं कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। पश्चिम बंगाल परिवहन निगम जल्द टायर पार्क शुरू करेगा। कई बस डिपो मे इस्तेमाल से हटाए गए टायरों पर दोबारा काम किया गया और इसे डब्ल्यूटीसी की टीम ने उन्हें रंग-बिरंगे आकार में बदला है।
यह टायर पार्क एस्प्लानेड क्षेत्र में खुलेगा। यहां एक छोटा कैफे भी होगा, जहां लोग बैठकर आराम कर सकते हैं और टायर से बनी कलाकृतियों को देखकर आनंद उठा सकते हैं। जल्द ही इसके शुभरांभ की तारीख की घोषणा होगी।