
वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ‘मार्लोन सैमुअल्स’ ने क्रिकेट के सभी फोर्मट्स से लिया सन्यास
2020-11-04 : हाल ही में, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज मार्लोन सैमुअल्स (Marlon Samuels) ने सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। पाठकों को बता दे की सैमुअल्स ने वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी मुकाबला 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। वेस्टइंडीज ने दो बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है और उन दोनों ही फाइनल मुकाबलों में मार्लोन सैमुअल्स ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे।
सैमुअल्स ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 71 टेस्ट, 207 वनडे और 67 T20 मैच खेले हैं, उन्होंने इन सभी प्रारूपों में 17 शतकों सहित 11,134 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने 152 विकेट चटकाए। सैमुअल्स ने 2000 में अपना अंतर्राष्ट्रीय कैरियर शुरू किया था।