
रमेश लक्ष्मीनारायण बने HDFC बैंक के नए CIO
2020-11-09 : हाल ही में, निजी क्षेत्र के सबसे बड़े कर्जदाता HDFC बैंक ने रमेश लक्ष्मीनारायण को अपना अगला मुख्य सूचना अधिकारी (CIO) के नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की यह नियुक्ति पहले के सीआईओ मुनीश मित्तल के इस्तीफे के करीब चार महीने बाद हुई है। ध्यान दे की मुनीश मित्तल ने ब्रिटेन में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बैंक में 25 साल बिताने के बाद इस्तीफा दे दिया था।
रमेश लक्ष्मीनारायण के बारें में :-
# लक्ष्मीनारायण ने रेटिंग एजेंसी क्रिसिल से ज्वॉइन किया है जहां वे चीफ टेक्नोलॉजी एंड इंफोर्मेशन के पद पर काम कर रहे थे।
# उन्होंने पूर्व में कोटक महिंद्रा बैंक, सिटी बैंक और ABN एमरो बैंक के साथ भी काम किया है।
# इसके अलावा उन्होंने 2017 में क्रिसिल को ज्वॉइन किया था।
# और इससे पहले वे Pragmatix सर्विसेज में थे जो बिग डेटा और एनालिटिक्स स्टार्टअप है जिसके वे का-फाउंडर थे। इसका रेटिंग एजेंसी ने अधिग्रहण किया था।