Forgot password?    Sign UP
केंद्र सरकार ने एमएम कुट्टी को बनाया पर्यावरण आयोग का चैयरमैन

केंद्र सरकार ने एमएम कुट्टी को बनाया पर्यावरण आयोग का चैयरमैन


Advertisement :

2020-11-10 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और निकटवर्ती क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए आयोग गठन किया है। पूर्व पेट्रोलियम सचिव डॉ. एम. एम. कुटी को इसका पूर्णकालिक चेयरमैन बनाया गया है। बता दे की आयोग के तीन पूर्णकालिक सदस्यों में पर्यावरण मंत्रालय के संयुक्त सचिव अरविंद कुमार नौटियाल, आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर मुकेश खरे तथा मौसम विभाग के पूर्व महानिदेशक के. जे. रमेश को शामिल किया गया है।

वहीं गैर सरकारी संगठनों के दो सदस्यों में टेरी के महानिदेशक डॉ. अजय माथुर और वायु प्रदूषण एक्शन ग्रुप के आशीष धवन को इसमें शामिल किया गया है। पदेन सदस्यों में पर्यावरण सचिव का एक प्रतिनिधि, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिवों के एक-एक प्रतिनिधि जो पर्यावरण से जुड़ा कार्य देख रहे हों। इसके अलावा नीति आयोग, सीपीसीबी और इसरो के एक-एक तकनीक अधिकारी को इसमें बतौर सदस्य शामिल किया गया है।

Provide Comments :


Advertisement :